Samagra Portal पर E-Kyc कैसे करें?

 आइये जाने समग्र KYC कैसे करे।

KYC करने के लिए कुछ आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

य‍दि आप समग्र आई को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है  तो कुछ महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज निम्‍न है
  1. समग्र सदस्य आईडी
  2. आधार कार्ड संख्या
  3. पंजीकृत मोबाइल नंबर
  4. अगर आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है तो बायोमेट्रिक और फिंगरप्रिंट सत्यापन कराना होगा।
  5. KYC करने के लिए यहां 👉 क्लिक करे

क्लिक करने के बाद ऐसा बाक्‍स खुलेगा।

बाक्‍स खुलने के बाद आपको अपनी नौ अंक की समग्र आईडी दर्ज करना है दर्ज करने के बाद आपको  कैप्‍चा कोड दर्ज करना है फिर आपको खोजे पर क्लिक करना है।

खोजने के बाद आपको पंजीकृत मोबाईल नम्‍बर दर्ज करना है और दर्ज करने के बाद ओटीपी सेन्‍ड करना है फिर जो ओटीपी राजिस्‍टर मोबाईल नम्‍बर पर आया है उसको दर्ज करना है।  उसके बाद आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी। फिर आपसे पूछेगा क्‍या आपके पास म० प्र० में भूमि है तो हां पर क्लिक करे नहींं तो न पर क्लिक करे ।

यादि आपके कोई पास कोई जामीन है तो हां पर नहीं तो न पर क्लिक करे।  



इसके बाद कुछ जानकारी दिखाई देगी उसको फिल करना है। जैसे कि जो भी आपका जिला है उसे सेलेक्‍ट करेगें फिर तहसील को सेलेक्‍ट करेगें उसके बाद फिर जो आपका गांंव है उसे सेलेक्‍ट करेगें फिर जो आपका जामीन का सर्वे नं. या खसरा नं. सेलेक्‍ट करना है फिर उसके बाद खोजे पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद भूमि स्‍वामी की जानकारी दिखाई देगी।

फिर सेलेक्‍ट करना है सेलेक्‍ट करने बाद आपके नाम जितनी भी जामीन होगी वह दिखाई देने लगेगी।


यादि भूमि किसी और स्‍थान पर है तो अन्‍य भूमि जोडे़ पर क्लिक करें और अन्‍य खसरा जोड़ सकते है फिर उसके बाद आगे बढ़े पर क्लिक करेंगे। 

उसके बाद जिस व्‍यक्ति की Kyc करना चाहते है उसका आधार नम्‍बर दर्ज करें उसके ओटीपी के मध्‍यम से या बायोमेट्रिक(फिंगर प्रिंट ) 

उसके बाद आधार से ओटीपी का अनुरोध करे पर क्लिक करेंगें फिर राजिस्‍टर मोबाईल नम्‍बर में जो ओटीपी आयेगा उसको दर्ज करेगेंं। दर्ज करने के बाद स्‍वीकर पर क्लिक करेगें। जैसें ही आप क्लिक करेगें आपकी जानकारी दिखाई देगी उसके बाद जन्‍म तिथि दर्ज करेगें कुछ जन्‍म तिथि संबधित दस्‍तावेज निम्‍न प्रकार है 

  • जन्‍म-प्रमाणपत्र 
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र 
  • ॅन कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • मनरेगा जॉब 
  • कार्ड प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित आयु शपथ पत्र    
इनमें से कोई एक दस्‍तावेज को सेलेक्‍ट करेगें और फिर उसे अपलोड करेगें  उसके बाद अपना पता दर्ज करेगें
उसके बाद आप ग्राम पंचायत/ वार्ड को अनुुरोध भेजें पर क्लिक करेगें जैसे ही आप क्लिक करेगें तो Success का मैसेज आ जायेगा इसी तरह से आप आपनी समग्र Kyc कर सकते हैं।    

Post a Comment

Previous Post Next Post