हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करे
MPTAAS Create Profile :-
Step 1:-
- सबसे पहले आपको MPTAAS PROFILE कि Official Website पर जाने के लिए👉 क्लिक करे।इसके बाद आपको ऐसा इंंटरफेस दिखाई देता फिर आपको नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण में क्लिक करना है।

Step 2 :-
- उसके बाद आपको आपनी व्याक्तिगत जानकारी को दर्ज करना है और सुरक्षित करें एवं आगे बढे़ पर क्लिक करके फिर आपनी जाति एवं समग्र की जानकारी को दर्ज करना है फिर सुरक्षित करें एवं आगे बढे़ और फिर आपनी आय की जानकारी को दर्ज करें और आपनी मूलनिवासी घोषणा (निवास प्रमाण पत्र)की डिटेल दर्ज करें और उसके बाद फिर आपको फिर आपके द्वारा दी गई जानकारी को सामिक्षा करेगें और आपना एक पासवाार्ड इंटर करना और फिर सुरक्षित करें एवं आगे बढे़ और एक पावदी प्राप्त होगी। जिसमें आपको आपना प्रोफाइल ID मिल जायेगी।
Step 3 :-
- इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर आना है फिर आपको आपनी यूजर ID और पासवार्ड टाइप करना है और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें। उसके बाद:-
Step 4 :-
- आपको KYC करने के लिए आयेगा फिर आपको KYC पर क्लिक करेगें और आपना आधार नम्बर दर्ज करें और ओटीपी के मध्यम से सत्यापन करे और आपकी प्रोफाईल बन जायेगी जिससे आप स्कालरशिप का लाभ ले सकते है।
Tags:
mptass

