भू अभिलेख E-Kyc

 भूमिस्वामी आधार E-Kyc करे:-

क्‍या आप आपनी जामीन के साथ आधार कार्ड का लिंक करना चाहते है तो आप अनलाइन कर सकते है।आप घर बैठे आपने आधार कार्ड को म.प्र. भूलेख पोर्टल पर लिंक कर सकते है। लिंक करने के लिए 👉क्लिक करे

मध्यप्रदेश में भूमिस्वामी आधार E-Kyc करने के लिये अधिकृत MP Bhulekh पोर्टल पर जाये उसके बाद अगर आप नये यूजर हो तो रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करे या फिर आप पुराने यूजर हैं तो सीधा लॉगिन कर सकते है। 

लॉगिन करने के बाद आपको Dashboard में कई प्रकार की सर्विसेस दिखेगी उसमे E-Kyc करने के लिये भूमिस्वामी आधार E-Kyc इस सर्विस पर क्लिक करे।



भूस्‍वामी आपना E-Kyc  करने के लिए दिये गये विकल्‍प को दर्ज करना है जैसे कि जिला, तहसील, गांव को आपको दर्ज करना होगा उसके बाद आप भूस्‍वामी के नाम या खसरा संख्‍या या प्‍लाट संख्‍या के खोज सकते है उसके बाद विवरण देखें पर क्लिक करने के बाद भूस्‍वामी की जानकारी दिखाई देगी जिससे आपको विकल्‍प के मध्यम से आप सेलेक्‍ट कर सकते है 


फिर E-Kyc  पर क्लिक करे उसके बाद भूस्‍वामी का आधार नम्‍बर को दर्ज करना है और जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करने के आपके राजिस्‍टर मोबाईल नम्‍बर पर ओटीपी आयेगा और उस ओटीपी को दर्ज करना है  उसके बाद जमा कर क्लिक करे।  


   जमा करने के बाद आपकी पूरी जानकारी दिखाई देगी जिसे आपको जानकारी को अच्‍छे से देख लेना है फिर आपको अनुरोध हेतु भेजे पर क्लिक करेगें जिससे आपकी E-Kyc पूरी हो जायेगी ।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post